छात्र-छात्राओं ने गिटार, ढोलक और हारमोनियम वादन में दिखाया कौशल
बलरामपुर, 24 फरवरी। शहर के पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज में कक्षा 3 से 8 के छात्र-छात्राओं के बीच गिटार, ढोलक और हारमोनियम वाद्ययंत्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. एम.पी. तिवारी ने किया, जबकि उप प्रधानाचार्या शिखा पांडेय के संरक्षण में विद्यालय के संगीत अध्यापक हर्षित यादव ने प्रतियोगिता का संचालन किया।
संगीत वाद्ययंत्रों की जानकारी दी गई
संगीत अध्यापक हर्षित यादव ने प्रतियोगिता के दौरान छात्रों को गिटार, ढोलक और हारमोनियम के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि गिटार एक लोकप्रिय वाद्ययंत्र है, जिसे विभिन्न संगीत शैलियों में इस्तेमाल किया जाता है। ढोलक भारतीय लोक और भक्ति संगीत में अहम भूमिका निभाता है, जबकि हारमोनियम शास्त्रीय और भजन संगीत का प्रमुख हिस्सा है।
प्रतियोगिता के विजेता छात्र
इस प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गिटार वादन में कक्षा 5 के छात्र अर्थव सेन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कक्षा 11 के उत्कर्ष शुक्ला और कक्षा 9 की माधवी गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहे। कक्षा 3 के छात्र प्रथमेश, एस.के. सौर्य, चित्रांश, कक्षा 4 के आकर्ष श्रीवास्तव, कक्षा 5 के श्लोक मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और कक्षा 7 के ईशान श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बच्चों के कौशल की सराहना
विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. एम.पी. तिवारी ने सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि वाद्ययंत्र सीखने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की रुचि के अनुसार उन्हें संगीत में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें।
इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या शिखा पांडेय, शिक्षकगण किरण मिश्रा, लता श्रीवास्तव, रूबी त्रिपाठी, वैष्णवी श्रीवास्तव, नीलम श्रीवास्तव, पूनम चौहान, नेहा श्रीवास्तव, उमा तिवारी, ए.के. तिवारी और टी.एन. शुक्ला सहित अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
