


गोंडा। जिले में संचारी रोगों की रोकथाम हेतु जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मंगलवार को एक जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गांधी पार्क से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, आशा वर्कर, स्कूली बच्चे और आमजन शामिल हुए।
रैली का उद्देश्य लोगों को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, एन्सेफलाइटिस जैसे संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरूक करना था। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने बैनर, पोस्टर और नारों के माध्यम से साफ-सफाई, पानी जमा न होने देना, नियमित हाथ धोना, मच्छरदानी का प्रयोग करने जैसी जीवनशैली की आदतों को अपनाने का संदेश दिया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोगों से बचाव का सबसे सशक्त माध्यम जन-जागरूकता है। यदि हर व्यक्ति अपने घर व आसपास की साफ-सफाई पर ध्यान दे तो इन रोगों को बहुत हद तक रोका जा सकता है। उन्होंने सभी विभागों से आपसी समन्वय के साथ अभियान को सफल बनाने की अपील की।
रैली के पश्चात स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांधी पार्क में संचारी रोगों से बचाव को लेकर एक जागरूकता शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें लोगों को जानकारी दी गई और पंपलेट वितरित किए गए।
— Hind Lekhni News ब्यूरो, गोंडा
