बहराइच, 24 फरवरी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 26 फरवरी 2025 को कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर, मिहींपुरवा में भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में 120 जोड़ों का विवाह संपन्न होगा। इस अवसर पर माननीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की व्यवस्थाएँ
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा एवं उपायुक्त मनरेगा को ओवरऑल प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी अलग-अलग अधिकारियों को सौंपी गई है—
- सुरक्षा व्यवस्था
- यातायात और पार्किंग
- मंच संचालन और वर-वधू लाने की व्यवस्था
- विवाह संपन्न कराने की व्यवस्था
- वैवाहिक सामग्री वितरण
- साफ-सफाई, पेयजल, प्रसाधन और चिकित्सा सुविधा
- रंगोली सजावट और अतिथि स्वागत
- भोजन और मीडिया प्रबंधन
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों का विवाह गरिमापूर्ण तरीके से संपन्न कराना है। प्रशासन ने इस कार्यक्रम को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।
