बलरामपुर में ओपेन स्टेट आमंत्रण महिला हॉकी प्रतियोगिता का भव्य आगाज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा और डीपी सिंह बैस ने किया उद्घाटन

बलरामपुर, 24 फरवरी। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं जिला खेल कार्यालय बलरामपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ओपेन स्टेट आमंत्रण महिला हॉकी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा और नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात हॉकी बॉल को हिट कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।

 

प्रदेशभर की टीमें ले रही हैं हिस्सा

यह प्रतियोगिता 24 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगी, जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से महिला हॉकी टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। उद्घाटन समारोह में मौजूद अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

खेल प्रेमियों में दिखा उत्साह

प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश और खेल प्रेमियों में उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर विभिन्न खेल अधिकारी, प्रशिक्षक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने बताया कि 28 फरवरी को फाइनल मुकाबले के साथ प्रतियोगिता का समापन होगा।

हॉकी प्रेमियों के लिए यह प्रतियोगिता रोमांचक होने वाली है, जिसमें प्रदेशभर की टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें