बरेली: पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल और असलहा बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली से रिपोर्टर: गोपाल स्वरुप पाठक

बरेली। जनपद बरेली के थाना देवरनियां क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। यह मुठभेड़ देवरनियां थाना क्षेत्र के दमखोदा नहर पुलिया के पास हुई, जहां पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गौटिया वार्ड नंबर 14, कस्बा रिछा स्थित जे.एस. एग्रो मील से अज्ञात चोरों द्वारा 400 केवी ट्रांसफार्मर से तेल, कॉइल, चार मोटर, कंप्रेसर समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया गया था। इस घटना के संबंध में थाना देवरनियां में मुकदमा संख्या 277/25, धारा 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।

घटना के अनावरण के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दमखोदा नहर पुलिया के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की। पुलिस की सतर्कता और तत्परता से दोनों को घेराबंदी कर दबोच लिया गया।

पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई के दौरान दोनों चोरों को गिरफ्तार किया गया। उनकी तलाशी लेने पर एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक नाजायज चाकू, चोरी में प्रयुक्त एक बोलेरो पिकअप, चोरी की गई एक विद्युत मोटर (स्लेटी रंग, साइड में तीन बेल्ट की काली रंग की लोहे की पुली लगी हुई), 14 किलो कॉपर क्वायल के टुकड़े और 8500 रुपये नकद बरामद हुए।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और इनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। देवरनियां पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india