सरकार की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में प्रतिबद्ध है नमो नमो क्रांति फाउंडेशन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

करनैलगंज (गोंडा)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 37 करोड़ पौधे लगाए जाने के लक्ष्य के तहत “एक पौधा मां के नाम” अभियान को गति देने में नमो नमो क्रांति फाउंडेशन सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को संस्था द्वारा ग्राम सभा बनुवा के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 200 से अधिक पौधे लगाए गए।संस्था की जिला अध्यक्ष सविता मिश्रा ने बताया कि अभियान के तहत लगाए गए पौधों में फलदार, फूलदार और छायादार पौधे शामिल हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि हर शुभ अवसर पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका देखभाल तब तक करें, जब तक वह एक वृक्ष न बन जाए।जिला उपाध्यक्ष दयावंती सिंह ने कहा कि शहरीकरण के चलते पेड़ों की भारी कटाई हुई है, इसलिए जहां भी उचित स्थान मिले, वहां पौधारोपण करना आवश्यक है, ताकि आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा और संतुलित जलवायु मिल सके।

पौधारोपण कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सविता मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष दयावंती सिंह, सीमा अवस्थी, पूजा गुड़िया, प्रिया सोनी और किरण समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें