आरटीओ ऑफिस गोंडा में बिना पहचान की इनोवा गाड़ी पर लाल-नीली बत्ती, नियमों की खुलेआम धज्जियां

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोंडा। आरटीओ विभाग गोंडा में रोजाना एक इनोवा गाड़ी देखी जा रही है, जो लाल-नीली बत्ती लगाकर धौंस जमाते हुए पहुंचती है। हैरानी की बात यह है कि इस गाड़ी पर न तो विभाग का नाम दर्ज है और न ही मालिक की पहचान स्पष्ट है। सूबे के मुखिया द्वारा पहले ही आदेश जारी किया गया था कि अब कोई भी अधिकारी लाल-नीली बत्ती का उपयोग नहीं करेगा, लेकिन इन आदेशों को मानो ताक पर रखकर आरटीओ ऑफिस में इनका मजाक उड़ाया जा रहा है।स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह गाड़ी लगभग हर दिन आरटीओ परिसर में देखी जाती है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। सवाल यह उठता है कि आरटीओ समेत अन्य अधिकारी आखिर क्यों इस वाहन पर नजर नहीं डाल रहे हैं।

इस मामले में जानकारी लेने के लिए आरटीओ राजेश कुमार मौर्या से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले पर क्या कदम उठाता है।

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें