
सत्तरह लाख से अधिक रुपये के गबन का आरोप,समूह के नाम पर स्वीकृत कराया ऋण
14.8 लाख रुपये ऋण के नाम पर निकाले,जांच में हुआ खुलासा
कर्नलगंज,गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कर्नलगंज नगर में संचालित समावेश फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड के शाखा प्रबंधक समेत तीन अधिकारियों पर 37 लोगों के नाम पर फर्जी तरीके से 14 लाख 80 हजार रुपये का ऋण स्वीकृत कर गबन करने का आरोप लगा है। इस मामले में कंपनी के यूनिट मैनेजर हरिनाथ प्रजापति की तहरीर पर शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार यादव, क्षेत्र सेवा अधिकारी विंदे कुमार राव और विक्रम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि तीनों ने मिलकर 17 लाख एक हजार 960 रुपये से अधिक की राशि का गबन किया। हरिनाथ प्रजापति ने बताया कि उनकी कंपनी गांवों में महिला समूहों के माध्यम से ऋण वितरण का कार्य करती है। कर्नलगंज में मदीना मस्जिद के पास संचालित बैंक शाखा में धर्मेंद्र कुमार यादव (निवासी कोठरा, थाना औराई, भदोही), विंदे कुमार राव (निवासी झुकिया, जरवल रोड, बहराइच) और विक्रम (निवासी कनरई) कार्यरत थे। इन तीनों ने पम्मी, सुखदेवी, पूजा, नाजमी, रोजन, फूल बानो समेत 37 लोगों के नाम पर विभिन्न तिथियों में फर्जी ऋण स्वीकृत किए। आरोपियों ने लाभार्थियों के आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी और हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान लेकर ऋण स्वीकृत कराए, लेकिन लाभार्थियों को बताया कि उनका आवेदन रद्द हो गया है। इस तरह, लाभार्थियों को बिना सूचना दिए 14 लाख 80 हजार रुपये निकाल लिए गए। जब कंपनी के कर्मचारियों ने ऋण की किस्त वसूली के लिए लाभार्थियों से संपर्क किया, तो धोखाधड़ीका खुलासा हुआ। लाभार्थियों ने बताया कि उन्हें कोई ऋण नहीं मिला। आरोपियों ने कुछ किस्तें स्वयं जमा कीं, ताकि उनके कार्यकाल के दौरान गबन का पता न चले। जांच में सामने आया कि तीनों ने मिलकर कुल 17 लाख से अधिक की राशि का गबन किया। इंस्पेक्टर तेज प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि सभी दोषियों को सजा मिल सके।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)