
गोंडा। शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले परिषदीय विद्यालयों का माहौल अब बिगड़ने लगा है। ताजा मामला हलधरमऊ के उच्च प्राथमिक विद्यालय पहाड़ापुर और कंपोजिट विद्यालय पिपरी रावत का है, जहां पढ़ाई के बजाय अब अराजकतत्वों और खानाबदोशों का अड्डा बना हुआ है।स्थानीय लोगों ने बताया कि, पहाड़ापुर चौकी से महज 400 मीटर दूरी पर स्थित यूपीएस पहाड़ापुर में स्कूल की छुट्टी होते ही माहौल बदल जाता है। बच्चों के जाने के बाद यहां खुलेआम जुआ खेला जाता है और असामाजिक तत्व जमा होकर माहौल खराब करते हैं। इससे आसपास के इलाके में गंदगी, शोर-शराबा और अपराध की आशंका बढ़ गई है।इतना ही नहीं, कंपोजिट विद्यालय पिपरी रावत और यूपीएस पहाड़ापुर के शिक्षण कक्ष और अन्य कमरों में खानाबदोश परिवारों का डेरा है। इनके रहने से विद्यालय की साफ-सफाई, सुरक्षा और अनुशासन पर बुरा असर पड़ रहा है।
जब इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी हलधरमऊ श्रवण कुमार तिवारी से बात की गई, तो उन्होंने कहा —
“अभी तक ऐसी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई थी, लेकिन अगर मामला सही है तो संबंधित अध्यापक द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस चौकी से नजदीकी के बावजूद इस तरह की गतिविधियों पर रोक न लगना प्रशासन की बड़ी लापरवाही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि तत्काल कार्रवाई कर विद्यालय परिसर को बच्चों की पढ़ाई के लिए सुरक्षित माहौल में बदला जाए।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)