
गोण्डा/अयोध्या। लगातार हो रही बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों से पानी छोड़े जाने के बाद पिछले दिनों उफान पर रही सरयू नदी का जलस्तर अब घटने लगा है। 11 अगस्त 2025 की शाम 8 बजे एल्गिन ब्रिज पर नदी का जलस्तर 106.060 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान (106.070 मीटर) से 0.01 मीटर नीचे है। वहीं, अयोध्या में जलस्तर 92.950 मीटर रहा, जो खतरे के निशान 92.730 मीटर से थोड़ा ऊपर है। दोनों स्थानों पर जलस्तर में गिरावट का रुख है।जल संसाधन विभाग के अनुसार, सरयू नदी में कुल डिस्चार्ज 2,73,817 क्यूसेक है, जो स्थिर बना हुआ है। इसमें गिरीजा से 1,25,721 क्यूसेक, शारदा बैराज से 1,42,466 क्यूसेक और सरयू बैराज से 5,630 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।प्रशासन का कहना है कि जलस्तर में गिरावट राहत की बात है, लेकिन नदी के आसपास के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि जल स्तर में मामूली बदलाव की संभावना बनी रहती है।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)