

गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित किशुनदासपुर गांव में शनिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब नवाबगंज-मनकापुर रेलवे ट्रैक के पास शिव बबूल के पेड़ से एक युवक का सड़ा-गला शव लटका मिला। शव की स्थिति अत्यंत खराब थी और उसमें कीड़े लग चुके थे, जिससे तेज दुर्गंध फैल रही थी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। वजीरगंज थाना प्रभारी संतोष मिश्रा भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जांच के दौरान थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 32 वर्ष है और शव लगभग पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज