


गोंडा। कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम कोटिया मदारा स्थित गाटा संख्या 604 की रोड किनारे स्थित बहुमूल्य कृषि भूमि पर दबंग भूमाफियाओं द्वारा जबरन कब्जे की कोशिश का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पीड़ित गया प्रसाद का आरोप है कि न्यायालय के स्थगनादेश के बावजूद दबंगों को कौड़िया पुलिस और कानूनगो का संरक्षण प्राप्त है, जो उनकी पुश्तैनी भूमि पर अवैध कब्जा कराने में लगे हैं। गया प्रसाद ने बताया कि ग्राम न्यायालय कर्नलगंज द्वारा 6 दिसंबर 2024 को भूमि पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश जारी किया गया था, बावजूद इसके विपक्षी निरंजन, मुकेश, राकेश, विजयराज व रेनू लगातार कब्जे की कोशिश कर रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि आठ महीने से वह अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, पर सुनवाई नहीं हो रही। खेत में जबरन जुताई रोक दिए जाने के चलते उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। न्याय न मिलने पर उन्होंने 10 जुलाई को परिवार सहित आत्मदाह की चेतावनी दी है और प्रशासन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। मामला अब स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है।
