गोंडा में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 45 लीटर कच्ची शराब बरामद, 500 किलो लहन नष्ट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोंडा, 21 जून 2025 – आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार अवैध कच्ची शराब के निर्माण व बिक्री पर रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज जिला आबकारी विभाग गोंडा द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई।

संयुक्त आबकारी आयुक्त लखनऊ के पर्यवेक्षण एवं उप आबकारी आयुक्त देवीपाटन प्रभार गोंडा के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक सर्किल-1 ने अपनी टीम के साथ थाना इटियाथोक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तारी परसोहिया व थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के धोबीयन पुरवा में अचानक दबिश दी।

इस छापेमारी में कुल 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई, जबकि लगभग 500 किलोग्राम लहन (कच्ची शराब बनाने का कच्चा माल) मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। विभाग द्वारा मौके से तीन व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

 

आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे और अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

संवाददाता – हिंद लेखनी न्यूज़

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें