लखनऊ । भगवा रक्षा परिषद के मासिक पंचायत में BRP के संस्थापक अजीत अरविंद पाण्डेय (सिद्धार्थनगर) वा कोर कमेटी ने संगठन के सिद्धांतों, सनातन रक्षा, धर्म रक्षा हेतू संगठन में जुड़े सदस्यों को नवदायित्व पर नियुक्त किया गया
राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद की दी गई जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के श्री अभिषेकानंद महराज जी को संगठन की मुख्य पद राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया
राष्ट्रीय मंत्री बने श्री विपिन कुमार सिंह जो कि बलरामपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं जो की संगठन से काफी समय से जुड़ कर संगठन के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
श्री मति कोमल चौधरी को मातृ प्रकोष्ठ से राष्ट्रीय संगठन मंत्री वा श्री मति सविता चौधरी को राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री मातृ प्रकोष्ठ पर नियुक्त किया गया जो मेरठ के रहने वाली हैं।

Author: Ashish Kumar
Post Views: 25