कर्नलगंज, गोंडा।
सीएचसी कर्नलगंज में बाहर की दवाओं को लेकर चल रहे खेल का पर्दाफाश होने के बाद अब नया तरीका सामने आया है। सोशल मीडिया पर संविदा स्टाफ नर्स संध्या गुप्ता द्वारा मरीज को लिखे गए बाहरी दवाओं का पर्चा वायरल होने के बाद जब पत्रकारों ने इस गंभीर मुद्दे को उठाया, तो स्वास्थ्य कर्मियों ने नई रणनीति अपनानी शुरू कर दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब मरीजों को सीधे पर्चा देने के बजाय, डॉक्टर या स्टाफ नर्स दवाओं की सूची को संबंधित मेडिकल स्टोर संचालक के मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से भेज देते हैं। इसके बाद मरीज या उनके तीमारदारों से कहा जाता है कि “फलां मेडिकल स्टोर पर जाइए और मरीज का नाम बताइए, सारी दवाएं वहीं से मिल जाएंगी।”
इस तरह से स्पष्ट है कि सीएचसी कर्नलगंज में बाहर की दवाओं का सुनियोजित खेल चल रहा है, जिसमें मेडिकल स्टोर संचालकों, डॉक्टरों और स्टाफ नर्सों की मिलीभगत नजर आती है। यह खेल न केवल मरीजों को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की साख पर भी सवाल खड़ा कर रहा है।
अब सवाल यह है कि क्या जिला प्रशासन इस गंभीर मामले पर कोई ठोस कदम उठाएगा या फिर यह गठजोड़ यूं ही मरीजों की जेब पर डाका डालता रहेगा? जनता और मरीज अब जिला प्रशासन की सक्रियता की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं।
– संवाददाता, हिंद लेखनी न्यूज़ | कर्नलगंज, गोंडा
