बहराइच में सिलसिलेवार हादसे: गैस रिसाव, करंट और संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बहराइच में सिलसिलेवार हादसे: गैस रिसाव, करंट और संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप

 

बहराइच, 26 मई।

जनपद बहराइच में बीते 24 घंटों के भीतर हुए तीन अलग-अलग हादसों ने जिले को हिला कर रख दिया। थाना बौंडी, नवाबगंज और कोतवाली देहात क्षेत्रों से सामने आई घटनाओं में कुल 13 लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है और 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 11 लोग झुलसे

थाना बौंडी क्षेत्र के चरई गांव में गैस सिलेंडर से आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है। तेज लपटों की चपेट में आने से एक ही परिवार के 11 लोग बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें तत्काल बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आग लगने का कारण रसोई गैस रिसाव बताया जा रहा है।

करंट की चपेट में आकर महिला समेत दो की मौत

थाना नवाबगंज क्षेत्र के पंडितपुरवा गांव में एक दर्दनाक हादसे में महिला समेत दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घर की टीन शेड में लगे लोहे की रॉड में बिजली का करंट दौड़ रहा था। जब महिला बकरी को खोलने गई, तो वह उसकी चपेट में आ गई। उसे बचाने पहुंचे पड़ोसी युवक की भी मौके पर ही मौत हो गई।

किराए के मकान में सफाईकर्मी की लाश मिलने से सनसनी

वहीं कोतवाली देहात क्षेत्र के मक्कापुरवा इलाके में विशेश्वरगंज में तैनात सफाई कर्मी गोपाल की 3-4 दिन पुरानी लाश किराए के मकान से बरामद हुई। जब इलाके में तेज बदबू फैलने लगी, तो आसपास के लोगों ने मकान मालिक को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

प्रशासन सतर्क, जांच जारी

तीनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जनता से सतर्क रहने की अपील की है।

– संवाददाता, हिंद लेखनी न्यूज़ | बहराइच

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें