एल0बी0एस0 महाविद्यालय गोंडा में व्याप्त अनैतिक एवं बुनियादी समस्याओं के सम्बन्ध में छात्र संघ ने dm को सौंपा ज्ञापन: धीरु मिश्रा 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोंडा। मुख्यालय स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोंडा में छात्र/छात्राओं को प्रतिदिन होने वाली विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्र संघ के युवाओं ने जिलाधिकारी महोदया को लिखित समस्याओं को अवगत कराने के लिए ज्ञापन सौंप अपनी मांगों को पूरा करने की बात रखी।

छात्र संघ युवाओ ने रखी मांगे 

1. प्रवक्ता वा छात्रों के बीच अनैतिक व्यवहार

2. सम्पूर्ण कच्छाओं में घड़ी की व्यवस्था

3. जीमेल और कैफे पर जाने की समस्या

4. सार्वजनिक छात्रों को वाईफाई की समस्या

5. डिजिटल बोर्ड

6. वाटर कुलर की कमी

7. साइकिल स्टैंड की निःशुल्क व्यवस्था

8. छात्रों के हित के लिए चुनाव बहाली

व अन्य मांगे जो निम्नलिखित है।

धीरु मिश्रा  नवीन पंडित ,कवि विवेक अग्यानी ,सौरभ मिश्रा,प्रवीन मिश्रा,अक्षत श्रीवास्तव ,निखिल तिवारी ,हरि ओम् मिश्रा ,सुशांत दूबे ,हिमाकर पंडित,अजय कुमार ,श्याम शरण पटेल ,शिवपूजन गुप्ता ,आलोक सिंह ,विष्णु शुक्ला,आदर्श चौहान,शिवम पंडित, अंकित, शशांक द्विवेदी, ओमकार वर्मा, अर्शदीप, शिवम् यादव वा अन्य साथियों के साथ पहुंच कर जिलाधिकारी महोदया को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india