करनैलगंज तहसील में अधिवक्ताओं का उपजिलाधिकारी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, स्थानांतरण की मांग को लेकर धरना जारी
करनैलगंज, गोण्डा | 16 मई 2025
करनैलगंज तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी श्री भारत भार्गव पर भ्रष्टाचार और निरंकुशता के गंभीर आरोप लगाते हुए उनके स्थानांतरण की मांग को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन बार एसोसिएशन करनैलगंज के अध्यक्ष श्री श्यामधर शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें अधिवक्ता पवन कुमार शुक्ला (महामंत्री), धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, प्रताप बली सिंह, राजकिशोर सिंह, शिवशंकर मिश्र, संजय मिश्रा, रमारमण तिवारी, मोहित मिश्र, शत्रोहन पाण्डेय, सुशील सिंह, के डी सिंह, राजेश कुमार यादव सहित कई अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया।
धरना सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चला, इस दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और एसडीएम के खिलाफ रोष प्रकट किया। अधिवक्ताओं का आरोप है कि उपजिलाधिकारी की कार्यशैली तानाशाहीपूर्ण है और तहसील में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों ने भी पहुंचकर आंदोलन की जानकारी ली।
शाम 5 बजे बार एसोसिएशन की ओर से उपस्थित अधिवक्ताओं व पत्रकार बंधुओं को धन्यवाद दिया गया और घोषणा की गई कि यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक एसडीएम का स्थानांतरण नहीं हो जाता। अगला चरण 17 मई को सुबह 10 बजे से पुनः शुरू होगा।
