प्रदेशभर में 1.86 करोड़ लाभार्थियों को मिला ₹1,890 करोड़ का लाभ
बहराइच, 12 मार्च। प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर रिफिल दिए जाने के निर्णय के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटन दबाकर प्रदेश के 1.86 करोड़ लाभार्थियों के खातों में ₹1,890 करोड़ की राशि ट्रांसफर की।
कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण
इस अवसर पर लोक भवन, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बहराइच के कलेक्ट्रेट सभागार में दिखाया गया, जहां जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी और बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।
लाभार्थियों को वितरित किए गए डेमो चेक
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी और नगर पालिका परिषद चेयरमैन के प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल के साथ 30 लाभार्थियों को ₹508.17 के डेमो चेक वितरित किए और होली की शुभकामनाएं दीं।
बहराइच जिले में 4.36 लाख उज्ज्वला कनेक्शन धारक
जिला पूर्ति अधिकारी नरेंद्र तिवारी ने बताया कि जनपद में 71 गैस एजेंसियों के तहत कुल 4,36,726 उज्ज्वला कनेक्शन धारक हैं, जिनमें से 1 अक्टूबर 2024 से
