बहराइच महोत्सव-2025 मेगा ड्रा: बाबू राम कश्यप ने जीती स्कूटी, अन्य विजेताओं को मिले शानदार इनाम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम व सीडीओ ने किया पुरस्कार वितरण

बहराइच, 12 मार्च। जिले में 8 से 10 मार्च तक आयोजित बहराइच महोत्सव-2025 को अधिक आकर्षक और रोमांचक बनाने के लिए आयोजित लकी ड्रा के विजेताओं को मंगलवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र और नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने पुरस्कार वितरित किए।

बाबू राम कश्यप को स्कूटी, अन्य विजेताओं को आकर्षक उपहार

बहराइच महोत्सव के अंतिम दिन 500 रुपये की धनराशि वाले कूपन से किए गए लकी ड्रा में बाबू राम कश्यप (टोकन नंबर 4118) को स्कूटी मिली। अन्य प्रमुख विजेताओं में शशि देवी (3481), सनत कुमार शर्मा (3920), आंसिफिया इरफान (4695) और टोकन संख्या 342 को आईपैड मिला।

200 रुपये की कैटेगरी के विजेताओं को मोबाइल, मिक्सर ग्राइंडर और आयरन प्रेस

जिला सूचना कार्यालय, बहराइच द्वारा बेचे गए 200 रुपये के कूपन के लकी ड्रा में रफीक उल्ला खां (टोकन नं. 1051 व 1054) को मोबाइल व आयरन प्रेस और सविता वर्मा (टोकन नं. 1024) को मिक्सर ग्राइंडर मिला।

इसके अलावा, जनपद स्तरीय लकी ड्रा में:

  • पुरुषोत्तम लाल (239)मोबाइल
  • जगत पाल (365)मिक्सर ग्राइंडर
  • राजेंद्र प्रसाद (5128)आयरन प्रेस

नगर निकायों व ब्लॉक स्तर पर भी वितरित हुए पुरस्कार

नगर निकायों और ब्लॉकों के प्रतिभागियों को भी मोबाइल, मिक्सर ग्राइंडर और आयरन प्रेस के पुरस्कार दिए गए। प्रमुख विजेता रहे:
नगर निकाय विजेता – प्रियांशु राज भाष्कर, अयाज, लाल बहादुर सिंह, राज कुमार गोयल, मुक्तिनाथ साहू, श्रीमती शन्नो आदि।
ब्लॉक स्तर पर विजेता – मन्सूर अकबाल, वसी इब्राहिम, जुबेर अहमद, सलमा बेगम, शालिनी मौर्य, लीला वती, अनीता सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, अखंड प्रताप सिंह, भूधर चंद्र, मीना सिंह, ज्योति सिंह आदि।

बहराइच महोत्सव के सफल आयोजन में सहयोगियों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान डीएम मोनिका रानी ने बहराइच महोत्सव-2025 के सफल आयोजन में योगदान देने वाले अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और जनप्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों व जनपदवासियों का आभार व्यक्त किया

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india