जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व परिजनों ने दिया वर-वधू को आशीर्वाद
बहराइच, 12 मार्च। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गेंद घर परिसर, बहराइच में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 122 हिंदू और 17 मुस्लिम कन्याओं सहित कुल 139 जोड़ों का विवाह उनकी धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं के अनुसार संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि अशोक जायसवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में समाज के अंतिम पायदान पर खड़े जरूरतमंदों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने सामूहिक विवाह योजना को एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि हर जरूरतमंद परिवार तक इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
सरकार का सहयोग: 1 लाख से अधिक विवाहों के लिए बजट प्रावधान
विधायक प्रतिनिधि श्री जायसवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 1 लाख से अधिक गरीब कन्याओं के विवाह के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बहुत बड़ी राहत मिलती है।
विवाह संपन्न, नवदंपतियों को मिला आशीर्वाद
श्री जायसवाल ने प्रथम वेदी पर बैठकर विधिवत पूजा-पाठ एवं कन्यादान किया। इस दौरान सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया और वैवाहिक सामग्री एवं मिष्ठान का वितरण किया गया।
वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे गणमान्य लोग
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रद्धा पांडेय, खंड विकास अधिकारी (फखरपुर) अजय प्रताप सिंह, अन्य अधिकारी, गणमान्य लोग और वर-वधू के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
