भैरुंदा में शांति समिति की बैठक संपन्न, त्योहारों को लेकर प्रशासन ने की शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील

भैरुंदा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भैरुंदा कलेक्टर बालागुरु के. एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में 12 मार्च 2025 को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य आगामी होली, धुलेंडी, रंगपंचमी, रमजान और ईद जैसे त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखना था।

बैठक में हिंदू उत्सव समिति, मुस्लिम त्योहार कमेटी, नगर के प्रतिष्ठित नागरिक एवं पत्रकारों ने भाग लिया। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी और एसडीओपी दीपक कपूर ने सभी से सौहार्दपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की और नागरिकों के सुझाव भी सुने।
भैरुंदा

भैरुंदा प्रशासन का आश्वासन

बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने जल आपूर्ति, साफ-सफाई और कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर तहसीलदार सौरभ शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर, थाना प्रभारी घनश्याम दांगी सहित बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रशासन ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे त्योहारों को शांति, प्रेम और आपसी भाईचारे के साथ मनाएं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india