युवक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता, परिजन परेशान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कटरा बाजार, गोंडा – तहसील क्षेत्र के तैयवपुर गांव निवासी ललितराम कुछ माह पूर्व अपनी रोजी-रोटी के लिए अंबाला शहर गया था। 11 मार्च 2025 को वह ट्रेन से सुबह 9:00 बजे लखनऊ चारबाग स्टेशन पहुंचा था। इसके बाद उसने करनैलगंज जाने के लिए चारबाग स्टेशन के बाहर से एक प्राइवेट बस पकड़ी थी। लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला है, जिससे परिजन चिंतित हैं।

परिजनों ने करनैलगंज सहित रिश्तेदारों के यहां भी काफी खोजबीन की, लेकिन ललितराम का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। लापता युवक के पुत्र सूरज ने बताया कि ललितराम का रंग गोरा है और सिर पर बाल कम हैं। जब वह लापता हुआ, तब उसने मेहरून रंग के कपड़े पहने हुए थे। उसके पास एक मोबाइल फोन था वह भी बंद आ रहा है। गायब व्यक्ति ललितराम का मोबाइल नंबर 8570052744 है जिसे ललितराम के पुत्र सूरज ने सरब्लांस पर लगवाने की मांग की है।

परिजनों ने कटरा बाजार थाना प्रभारी से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और युवक की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india