बहराइच। जनपद में 13 मार्च 2025 को होलिका दहन का कार्यक्रम पूरे नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न होगा। इस वर्ष जनपद के 4948 स्थलों पर होलिका दहन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कई स्थानों पर जुलूस भी निकाले जाएंगे, जिनमें श्रद्धालु अबीर-गुलाल उड़ाते हुए नाच-गान करेंगे।
14 मार्च को रंगोत्सव, रमजान और जुमे की नमाज को लेकर सतर्कता
होली के ठीक अगले दिन 14 मार्च 2025 को रंगोत्सव का पर्व मनाया जाएगा। इसी दिन मुस्लिम समुदाय का पवित्र रमजान माह भी चल रहा होगा, साथ ही शुक्रवार को जुमे की नमाज भी अदा की जाएगी। इन सभी आयोजनों को ध्यान में रखते हुए जनपद प्रशासन और पुलिस विभाग ने 13 से 15 मार्च 2025 तक विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू की है।
सुरक्षा के कड़े प्रबंध
- जनपद में 4948 स्थलों पर होलिका दहन और 70 स्थानों पर जुलूस निकाले जाएंगे।
- नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण, ADM और CRO को प्रभारी नियुक्त किया गया।
- पूरे जिले को 06 सुपर जोन, 44 जोन और 121 सेक्टर में बांटा गया।
- 171 मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई।
- 05 ड्रोन कैमरे और 05 फायर टेंडर तैनात किए गए।
- संवेदनशील इलाकों और जुलूस मार्गों पर सीसीटीवी व ड्रोन से निगरानी।
- 1731 पुलिसकर्मी, जिसमें 23 थाना प्रभारी, 29 निरीक्षक, 522 उपनिरीक्षक और 1157 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल तैनात किए गए।
- सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए 05 कंपनी पीएसी (प्रांतीय आर्म्ड कांस्टेबुलरी) की तैनाती की गई।
प्रशासन की अपील:
जनपदवासियों से अपील की गई है कि त्योहारों को शांतिपूर्वक और सौहार्द के साथ मनाएं। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और प्रशासन को सहयोग करें।
