प्रतापगढ़: कुंडा के राजा भैया (रघुराज प्रताप सिंह) और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच का पारिवारिक विवाद अब खुलकर सामने आ चुका है। भानवी सिंह द्वारा लगाए गए मारपीट, प्रताड़ना और अवैध संबंधों के आरोपों के बाद यह मामला सुर्खियों में है। वहीं, राजा भैया की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उनके रिश्ते के भाई कुंवर अक्षय प्रताप सिंह (गोपालजी) ने सोशल मीडिया पर भानवी सिंह पर तीखा हमला बोला है।
गोपालजी का बड़ा दावा – ‘100 करोड़ की मांग’
कुंवर अक्षय प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि, “अगर घर की बातें घर में ही रहतीं, तो बेहतर होता, लेकिन भानवी सिंह ने इसे सार्वजनिक किया और अब सच्चाई सामने लाना जरूरी है।” उन्होंने दावा किया कि भानवी सिंह को शादी के बाद भारी संपत्ति सौंपी गई, जिसमें –
- प्रतापगढ़ में खेत और बाग
- दिल्ली में एक शानदार बंगला
- उत्तराखंड में सेब के बाग और जमीन
- व्यवसायिक संस्थानों का स्वामित्व
- अनगिनत आभूषण और गहने
इसके बावजूद, गोपालजी के अनुसार, भानवी सिंह ने अदालत में राजा भैया से हर महीने 10 लाख रुपये की मांग की थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये और 25 लाख रुपये मासिक खर्च करने की मांग कर दी। गोपालजी का दावा है कि भानवी सिंह राजा भैया से अधिक संपत्ति और आयकर रिटर्न दाखिल करती हैं।
क्या बोले गोपालजी?
उन्होंने आगे लिखा, “भाई (राजा भैया) इस विषय पर कुछ नहीं कहते, लेकिन जो व्यवहार भानवी सिंह ने दिखाया, वैसा कोई पत्नी अपने पति के साथ नहीं करेगी। यही कारण है कि राजा भैया पिछले 10 सालों से उनसे अलग रह रहे हैं।”
परिवार से राजनीति तक पहुंचा मामला
राजा भैया और भानवी सिंह के बीच पहले से ही तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। दोनों के चार बच्चे हैं और भानवी सिंह बस्ती राजपरिवार से ताल्लुक रखती हैं।
इस मामले ने अब सियासी रंग भी ले लिया है। जहां समर्थक राजा भैया के पक्ष में बयान दे रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे पारिवारिक विवाद के बहाने सियासी छवि खराब करने की कोशिश बता रहे हैं। अब सभी की नजर राजा भैया की आधिकारिक प्रतिक्रिया पर टिकी है।
