इटियाथोक में भाकियू अंबावता का धरना, 9 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

इटियाथोक (गोंडा)। इटियाथोक विकास खंड परिसर में भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) द्वारा किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया। इस दौरान 9 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी के नाम सौंपते हुए खंड विकास अधिकारी अभय सिंह को ज्ञापन दिया गया।

किसानों की प्रमुख मांगें:

  1. सभी ग्राम सभाओं में खराब पड़े नलकूपों की मरम्मत की जाए।
  2. पात्र किसानों को मनरेगा के तहत सिंचाई के लिए तालाब उपलब्ध कराया जाए।
  3. प्रधानमंत्री आवास योजना का पारदर्शी क्रियान्वयन हो और पात्र गरीबों को लाभ दिया जाए।
  4. क्षेत्र में आवारा पशुओं को गौशालाओं में पहुंचाने की व्यवस्था हो।
  5. पात्र किसानों को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन का लाभ मिले।
  6. राशन वितरण में कोटेदारों द्वारा प्रति यूनिट की जा रही कटौती को रोका जाए।
  7. किसानों का कर्ज माफ किया जाए।
  8. आधार कार्ड निर्माण में हो रहे शोषण को रोका जाए।
  9. बिजली विभाग में हो रही अनियमितताओं पर रोक लगे, स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रही धोखाधड़ी बंद हो और दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए।

धरने में जुटे किसान नेता और कार्यकर्ता

धरना प्रदर्शन में भाकियू अंबावता के कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें रामेश्वर प्रसाद मिश्रा (मंडल अध्यक्ष), प्रभु नाथ सिंह (युवा जिला प्रवक्ता बलरामपुर), जितेंद्र मिश्रा (जिला अध्यक्ष बलरामपुर), राम मनोहर (ब्लॉक सचिव तुलसीपुर), राजेंद्र प्रसाद (जिला सचिव गोंडा), रामकुमार (ब्लॉक अध्यक्ष इटियाथोक), रामदेव (ब्लॉक मंत्री), सुखराम सिंह (जिला मंत्री), शेष राम गुप्ता (जिला अध्यक्ष), कृष्णावती (महिला जिला अध्यक्ष), प्रकाश पाल (मीडिया प्रभारी), पवन द्विवेदी, गीता देवी, सूरज लाल वर्मा समेत सैकड़ों किसान एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।

किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india
04:15