राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में 500 लीटर क्षमता वाले शुद्ध पेयजल पियाऊ का लोकार्पण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोण्डा। बलरामपुर फाउंडेशन, बलरामपुर के तत्वावधान में जल जीवन मिशन के तहत राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, जेल रोड, गोण्डा में विद्यार्थियों को शुद्ध एवं शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 500 लीटर क्षमता वाले पियाऊ की स्थापना की गई। इस पेयजल सुविधा का लोकार्पण जिला गन्ना अधिकारी, गोण्डा श्री सुनील कुमार सिंह के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी, गोण्डा श्रीमती नेहा शर्मा (आईएएस) ने की। कार्यक्रम में बलरामपुर फाउंडेशन, बलरामपुर (मैजापुर चीनी मिल) की ओर से महाप्रबंधक (गन्ना) श्री पवन कुमार चतुर्वेदी, महाप्रबंधक श्री मुकेश कुमार झुनझुनवाला, श्रीप्रकाश सिंह समेत अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

बलरामपुर फाउंडेशन के मुख्य महाप्रबंधक श्री संदीप अग्रवाल ने बताया कि स्व. पद्मश्री मीनाक्षी सरावगी, संस्थापक बलरामपुर चीनी मिल समूह, के मानव सेवा व सामाजिक उत्थान के सपने को साकार करने हेतु फाउंडेशन द्वारा निरंतर कार्य किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित जिला गन्ना अधिकारी एवं अन्य सरकारी अधिकारियों ने बलरामपुर फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की और इसे समाज के लिए एक अनुकरणीय पहल बताया।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india