डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई कर एवं करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बहराइच 26 फरवरी। राजस्व कार्यो एवं कर-करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा हेतु मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तहसीलों को निर्देश दिया कि आई.जी.आर.एस. से सम्बन्धित प्रकरणों का गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाय। तहसीलदारों को निर्देश दिये गये कि नियमित रूप से अमीनवार वसूली की समीक्षा करें। विशेषकर विभिन्न विभागों से प्राप्त हुई आर.सी. का मिलान कर वसूली की जाय। तहसीलों को निर्देश दिया गया कि जिले में अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश के लिए प्रवर्तन की कार्यवाही की जाय तथा अवैध खनन में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाय तथा खनन में संलिप्त वाहनों को सीज़ किया जाय तथा समय से रायल्टी जमा करायी जाय।

राजस्व वादों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि लम्बे समय से चल रहे वादों को चिन्हित करें तथा अभियान संचालित कर उन्हें निस्तारित किया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि विभिन्न न्यायालयों पर प्रचलित सीलिंग से सम्बन्धित वादों में प्रभावी पैरवी कर उन्हें निस्तारित कराया जाय। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा से सम्बन्धित आवेदन-पत्रों को किसी भी स्तर पर लम्बित न रखा जाये। पात्र हिताधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के हाथों डेमो चेक का वितरण कराया जाय।

बैठक में कर एवं करेत्तर राजस्व वसूली की मदवार समीक्षा में पाया गया कि माह जनवरी 2025 के लिए भू-राजस्व मद के लिए निर्धारित लक्ष्य 24.99 लाख के सापेक्ष 5.78 लाख रू. की वसूली की गयी है जो कि लक्ष्य का 23.13 प्रतिशत है। वाणिज्य कर के लिए निर्धारित लक्ष्य रू. 2183.90 लाख के सापेक्ष 1168.20 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 53.49 प्रतिशत, स्टाम्प तथा निबन्धन मद में लक्ष्य रू. 1950.00 लाख के सापेक्ष 1546.34 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 79.30 प्रतिशत, आबकारी मद में लक्ष्य रू. 4453.00 लाख के सापेक्ष 3550.77 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 79.74 प्रतिशत, बैंक देय मद में लक्ष्य रू. 358.49 लाख के सापेक्ष 317.87 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 88.67 प्रतिशत तथा विद्युत मद में लक्ष्य रू. 3500.09 लाख के सापेक्ष 3615.00 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 103.29 प्रतिशत है।

इसी प्रकार परिवहन मद में लक्ष्य रू. 707.97 लाख के सापेक्ष 592.53 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 83.69 प्रतिशत, वानिकी मद में लक्ष्य रू. 190.00 लाख के सापेक्ष 76.18 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 40.09 प्रति., अलौह खनन मद में लक्ष्य रू. 176.00 लाख के सापेक्ष 331.94 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 188.69 प्रति., मण्डी समिति मद में लक्ष्य रू. 203.11 लाख के सापेक्ष 211.17 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 103.97 प्रति., स्थानीय निकाय मद में लक्ष्य रू. 55.61 लाख के सापेक्ष 59.98 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 107.86 प्रति., बांट माप में मद में लक्ष्य रू. 7.81 लाख के सापेक्ष 6.46 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 82.71 प्रति., श्रम प्रवर्तन में लक्ष्य रू. 1.44 लाख के सापेक्ष 3.04 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 211.11 प्रति. तथा सिंचाई विभाग अन्तर्गत लक्ष्य रू. 383.67 लाख के सापेक्ष 3.03 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 0.79 प्रति. है। इस प्रकार कुल मासिक लक्ष्य रू. 14195.99 लाख के सापेक्ष 11488.29 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 80.93 प्रतिशत है।

डीएम मोनिका रानी ने कर करेत्तर से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी स्तर पर प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग की राजस्व वसूली लक्ष्य से कम नहीं होनी चाहिए। डीएम ने ऐसे विभाग जो अभी लक्ष्य से काफी पीछे हैं उन्हें निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति में कम समय को देखते हुए वसूली बढ़ाये जाने के लिए सप्ताहवार लक्ष्य निर्धारित कर गत वर्ष से अधिक राजस्व प्राप्ति सुनिश्चित करें। डीएम ने एडीएम को निर्देश दिया कि गत वर्ष से कम वसूली करने वाले विभागीय अधिकारियों का वेतन बाधित करने की कार्यवाही की जाय।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच अजीत प्रताप सिंह सहित कर-करेत्तर से सम्बन्धित विभागीय अधिकारी, उप जिलाधिकारी व तहसीलदार तथा पटल सहायकगण मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india