बहराइच, 26 फरवरी: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गल्ला मंडी परिसर, मिहींपुरवा में 90 निर्धन कन्याओं का विवाह उनकी धार्मिक और सामाजिक मान्यताओं के अनुसार संपन्न हुआ। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 83 हिंदू एवं 7 अल्पसंख्यक समुदाय की कन्याओं का विवाह संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर एवं पूर्व सांसद बहराइच अक्षयवरलाल गोंड ने भगवान शंकर के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण कर किया। इस दौरान बीडीओ मिहींपुरवा विनोद कुमार यादव ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
अपने संबोधन में विधायक सरोज सोनकर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस योजना के सफल संचालन के लिए बधाई दी और कहा कि यह योजना गरीब बेटियों के सम्मानजनक विवाह के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रथम वेदी पर पूजा-अर्चना कर विधिवत विवाह संपन्न करवाया और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
पूर्व सांसद अक्षयवरलाल गोंड ने कहा कि गरीब बेटियों के विवाह को सरकारी सहायता से संपन्न कराने की यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सशक्त पहल है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष 1 लाख से अधिक गरीब कन्याओं के विवाह के लिए बजट निर्धारित किया जाता है।
इस अवसर पर उपायुक्त एनआरएलएम दीपक सिंह, उपायुक्त मनरेगा सतीश पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रद्धा पांडेय, खंड विकास अधिकारी बलहा अर्पणा, नवाबगंज के राहुल पांडेय, शिवपुर की अनुष्का श्रीवास्तव एवं सहायक प्रबंधक समाज कल्याण देवव्रत शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में नवविवाहित जोड़ों को वैवाहिक सामग्री वितरित की गई और उनके सुखद जीवन की कामना की गई।
