“जब पत्रकार एक साथ होते हैं, तब सच कभी अकेला नहीं होता” —बैजनाथ अवस्थी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संगठन ही शक्ति है – पत्रकार हितों की आवाज बनी “द जर्नलिस्ट एसोसिएशन” की मासिक बैठक।

दिनांक: 06 जुलाई 2025 गोंडा जनपद में पत्रकारों की एकजुटता को नई दिशा देते हुए “द जर्नलिस्ट एसोसिएशन” की मासिक बैठक रविवार को कर्नलगंज में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। यह बैठक सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि पत्रकार बिरादरी की मजबूती, सुरक्षा और सामूहिक ताकत का जीवंत प्रमाण बनकर उभरी।


“पत्रकार सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि एक ज़िम्मेदारी है। चाहे कोई संगठन से जुड़ा हो या न हो, अगर उसके नाम के आगे ‘पत्रकार’ लिखा है, तो उसकी मदद करना हमारा फर्ज़ है। संगठन हर पत्रकार का परिवार है।”पवनदेव सिंह “

 संगठन विस्तार की शुरुआत:

सर्वसम्मति से तय किया गया कि जिले के हर कोने में कार्यरत ईमानदार पत्रकारों को संगठन से जोड़ा जाएगा, ताकि आवाज़ मजबूत हो और साथ का दायरा बढ़े।

 अनुशासन और सक्रियता पर फोकस:अमरीश प्रजापति।

अमरीश प्रजापति ने अपने संबोधन में पत्रकारों को आरोप प्रत्यारोप से बचकर रहने की सलाह दी, और कहा जो निष्क्रिय और संवाद से दूर रहने वाले पत्रकार है उनको कारण बताओ नोटिस भेजने का निर्णय लिया जाय। संगठन अब सिर्फ संख्या नहीं, सक्रियता चाहता है।हम पत्रकार है कोई संदेशवाहक नहीं, हमे खबर लिखने से पहले पुलिस प्रशासन में खबर के बारे में पहले जिम्मेदारों का बयान अवश्य लेना चाहिए हो सकता है कि खबर या पीड़ित वहां तक न पहुंचा हो।

 सुरक्षा और सहयोग की गारंटी:जीतलाल

संगठन के विधिक सलाहकार जीतलाल गोस्वामी “एडवोकेट ” ने बताया कि किसी भी पत्रकार को जब कभी प्रशासनिक या अन्य प्रकार की चुनौती का सामना करना पड़ेगा तो संगठन उसकी ढाल बनकर खड़ा रहेगा।

 निष्पक्षता और ईमानदारी प्राथमिकता “साजिद सिद्दीकी”

साजिद सिद्दीकी ने बताया कि पत्रकारिता के आदर्शों को बनाए रखना ही संगठन का उद्देश्य है। संगठन यह सुनिश्चित करेगा कि हर सदस्य सत्य और जनता के पक्ष में खड़ा हो,ये जिम्मेदारी पत्रकार और संगठन के साथ साथ जनता का विश्वास बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाएगा

 बैठक में उपस्थित पत्रकार

महादेव मौर्य, बैजनाथ अवस्थी, वीरेंद्र तिवारी, पवनदेव सिंह, अमरीश प्रजापति, जीत लाल गोस्वामी, अभय प्रताप सिंह, सलीम सिद्दीकी, सुधीर पांडेय, अनुराग मिश्र, अंकज मिश्रा, प्रभात तिवारी, अनिल गोस्वामी, शिव कुमार पांडेय,आशीष कुमार चौरसिया, शाजिद सिद्दीकी, सौरभ मौर्य, ज्ञान प्रकाश चौहान सहित अन्य साथी।

बैठक के अंत में जिला अध्यक्ष महादेव मौर्य ने सभी का धन्यवाद किया और बताया कि बैठक न केवल संवाद का अवसर बनी, बल्कि एक भावनात्मक एकता का प्रतीक भी। पत्रकारिता सिर्फ ख़बरों की नहीं, एक ज़िम्मेदारी और भरोसे की लड़ाई है – और यह संगठन उसी लड़ाई को मजबूती देने के लिए समर्पित है।

“जब पत्रकार एक साथ होते हैं, तब सच कभी अकेला नहीं होता।”बैजनाथ अवस्थी”

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india