







कर्नलगंज, सकरौरा ग्रामीण: महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सकरौरा ग्रामीण में शिव भक्तों द्वारा भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भगवान शिव की आराधना की और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया।
श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के प्रबंधक वी. के. श्रीवास्तव अपने स्टाफ के साथ इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुए। उन्होंने श्रद्धालुओं संग भगवान शिव की आरती कर पुण्य अर्जित किया। इस अवसर पर राजन श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, दिग्विजय सिंह, आशीष अवस्थी, सुधीर मिश्रा, और दीप्ति वर्मा ,सुषमा सिंह अनुराधा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
महाआरती के बाद हुआ भंडारा व प्रसाद वितरण
महाआरती के उपरांत भक्तों के लिए प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और भगवान शिव की कृपा प्राप्त की।
रात्रि जागरण और भजन-कीर्तन का होगा आयोजन
इस आयोजन में मंदिर के मुख्य यजमान सोनू श्रीवास्तव ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान शिव का पूजन-अर्चन किया। तत्पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर महाआरती की और भगवान शिव को दूध अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
सोनू श्रीवास्तव ने बताया कि भक्तों के लिए रात्रि में रात्रि जागरण और भजन-कीर्तन का विशेष आयोजन किया जाएगा। इसमें भक्तजन पूरी रात भक्ति रस में डूबे रहेंगे और शिव भजनों के माध्यम से भगवान शंकर की महिमा का गुणगान करेंगे।
भक्तिमय माहौल से शिव भक्ति की भावना प्रबल
महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर सकरौरा ग्रामीण में हुए भव्य आयोजन ने श्रद्धालुओं के मन में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया और शिव भक्ति की भावना को और अधिक प्रबल कर दिया।
