बिजली विभाग पर मिलीभगत और अवैध वसूली के आरोप, हाईवे जाम की चेतावनी
कैसरगंज (बहराइच), 26 फरवरी 2025: तहसील कैसरगंज के अंतर्गत ग्राम सभा चहलार में बिजली विभाग की कथित मिलीभगत और किसानों के खेतों से जबरन बिजली लाइन निकालने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है।
धरना स्थल पर किसान यूनियन के मंडल सचिव दृग राज यादव ने आरोप लगाया कि जेई कैसरगंज की मिलीभगत से किसानों के खेतों से जबरन 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन निकाली जा रही है। पहले खंभे को सड़क के किनारे लगाया गया था, लेकिन ग्राम प्रधान और जेई की साजिश के चलते इसे जबरदस्ती उनके खेत के किनारे गाड़ दिया गया।
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रदेश सचिव ओमप्रकाश वर्मा ने प्रेस वार्ता में कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो लखनऊ-बहराइच हाईवे को जाम किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी एसडीओ (विद्युत) कैसरगंज और प्रशासन की होगी।
धरनास्थल पर भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश उपाध्यक्ष तौहीद आलम, पत्रकार वदूदूल हई, पत्रकार सफीक अहमद, मुदस्सिर खान, हेमराज मोर (ब्लॉक अध्यक्ष), माधव राज यादव (तहसील अध्यक्ष), राम तेज यादव (ग्राम पंचायत अध्यक्ष चहलार), विक्रम गौतम (तहसील उपाध्यक्ष), चंद्रिका प्रसाद वर्मा (ग्राम सभा अध्यक्ष सराय कनहर) और मनीष कुमार धवन समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: पत्रकार तौहीद आलम
