वृद्ध की जमीन पर अवैध कब्जा, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

गोंडा। परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम काली सिंह पुरवा, मधुपुर खांडेराय में अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। फालिस से पीड़ित वृद्ध सीताराम ने उपजिलाधिकारी करनैलगंज एवं तहसीलदार से शिकायत कर न्याय की मांग की है।

पीड़ित के अनुसार, उन्होंने अपनी बैनामा शुदा भूमि पर आर्थिक तंगी के कारण पक्का निर्माण नहीं कराया था और केवल छप्पर डाल रखा था। इसी का फायदा उठाते हुए विपक्षी बाबू पुत्र प्रहलाद ने जबरन कब्जा कर नींव भर दी और निर्माण कार्य शुरू कर दिया।

शिकायत मिलने पर तहसील प्रशासन ने तीन दिनों के भीतर भूमि की निशानदेही कराने के निर्देश दिए। बावजूद इसके, आरोप है कि विपक्षी पक्ष किसी भी हालत में निर्माण कार्य रोकने को तैयार नहीं है।

पीड़ित ने प्रशासन से मांग की है कि उनकी 18×10 फुट (180 वर्ग फुट) भूमि की निशानदेही कर अवैध कब्जे को रोका जाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी करनैलगंज भारत भार्गव ने हल्का लेखपाल और SHO करनैलगंज को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

अब यह देखना होगा कि प्रशासन कितनी तत्परता से कार्रवाई करता है और पीड़ित को न्याय मिलता है या नहीं। क्षेत्र के लोग भी इस मामले पर प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india