बहराइच में महाशिवरात्रि की भव्य तैयारियां, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बहराइच, 26 फरवरी। जनपद बहराइच में महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धालुओं द्वारा पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित 90 शिव मंदिरों में प्रातः 4:00 बजे से जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और दर्शन-पूजन प्रारंभ होगा, जो देर शाम तक जारी रहेगा। इस दौरान लगभग 1.40 लाख श्रद्धालु जलाभिषेक में सम्मिलित होंगे, जिनमें महिलाओं और बालिकाओं की संख्या अधिक रहेगी।

प्रमुख शिव मंदिर जहां भारी संख्या में श्रद्धालु होंगे:

  • जंगलीनाथ बाबा मंदिर (थाना नानपारा)
  • मंगलीनाथ बाबा मंदिर (थाना नवाबगंज)
  • बागेश्वरनाथ मंदिर (थाना पयागपुर)
  • सिद्धनाथ मंदिर (थाना कोतवाली नगर)

महाशिवरात्रि पर्व के विशेष कार्यक्रम:

 16 जलाशय/घाट, 90 मंदिर, 24 मेला स्थल एवं 49 स्थानों पर जुलूस निकाले जाएंगे।
जनपद को 02 सुपर जोन में विभाजित किया गया है, जिनके प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक (नगर एवं ग्रामीण) होंगे।
 06 जोन (क्षेत्राधिकारी/एसडीएम के नेतृत्व में) एवं 44 सेक्टर बनाए गए हैं, जिनमें 43 मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

सुरक्षा एवं चिकित्सा व्यवस्था:

✅ 04 ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी।
✅ 5 प्रमुख मंदिरों पर एम्बुलेंस तैनात रहेंगी।
✅ सिद्धनाथ मंदिर (कोतवाली नगर) पर मेडिकल कैंप स्थापित किया गया है।
✅ पुलिस सुरक्षा बल तैनाती:

  • थाना प्रभारी – 23
  • निरीक्षक – 26
  • उपनिरीक्षक – 389
  • हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल – 524
  • महिला कांस्टेबल – 156
  • 02 कंपनियां पीएसी, 01 कंपनी एसएसबी बल एवं 05 फायर टेंडर

सुरक्षा में तैनात कुल बल: 1118 पुलिसकर्मी

प्रशासन की ओर से त्योहार को शांतिपूर्वक एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india