राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में प्रवेश के लिए परीक्षा 27 मार्च को

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बहराइच, 24 फरवरी। समाज कल्याण एवं जनजाति विकास विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बभनी रिसिया और राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय (जनजाति विकास) बिछिया मिहींपुरवा में शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्षा 6 से 11 तक की रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दिया जाएगा। कक्षा 11 में प्रवेश कक्षा 10 के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट से होगा।

रिक्त सीटों का विवरण

बालिकाओं के लिए संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बभनी रिसिया में—

कक्षा 6: अनुसूचित जाति/जनजाति के 42, पिछड़ा वर्ग के 18, सामान्य वर्ग के 10 कुल 70 सीटें।

कक्षा 7: सामान्य वर्ग के लिए 1 सीट।

कक्षा 9: अनुसूचित जाति/जनजाति व पिछड़ा वर्ग के लिए 1-1 सीट।

कक्षा 11: पिछड़ा वर्ग के लिए 1 सीट।

कुल रिक्त सीटें: 74।

राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय (जनजाति विकास) बिछिया मिहींपुरवा में—

केवल अनुसूचित जनजाति की छात्राओं के लिए

  • कक्षा 6: 35 सीटें
  • कक्षा 7: 2 सीटें
  • कक्षा 8: 1 सीट
  • कुल रिक्त सीटें: 38

आवेदन प्रक्रिया और प्रवेश परीक्षा

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि 01 से 15 मार्च 2025 तक किसी भी कार्यदिवस में निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त और जमा किए जा सकते हैं। पात्र आवेदकों की सूची 20 मार्च 2025 को संबंधित विद्यालयों के सूचना पट पर चस्पा की जाएगी। प्रवेश-पत्र का वितरण 26 मार्च को होगा, और प्रवेश परीक्षा 27 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का केंद्र और समय प्रवेश पत्र पर अंकित रहेगा।

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी संबंधित विद्यालयों से संपर्क कर सकते हैं। रिक्त सीटों की संख्या परिस्थितियों के अनुसार घट-बढ़ सकती है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india