बहराइच, 24 फरवरी। हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के सुचारू संचालन और नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने नगर क्षेत्र स्थित महाराज सिंह इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और केंद्र व्यवस्थापकों व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सुरक्षा और व्यवस्थाओं की गहन जांच
निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने परीक्षा कक्षों का दौरा किया और परीक्षा केंद्र प्रभारी को प्रकाश व्यवस्था और अधिक बेहतर करने के निर्देश दिए। डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि जिस विद्यालय में परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया है, वहां के स्टाफ को परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी न सौंपी जाए, ताकि निष्पक्षता बनी रहे।
स्ट्रांग रूम व सीसीटीवी कंट्रोल रूम की समीक्षा
डीएम व एसपी ने परीक्षा कक्षों के अतिरिक्त सीसीटीवी कंट्रोल रूम, प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और शासन की मंशा के अनुरूप बोर्ड परीक्षा पूर्ण शुचिता और पारदर्शिता के साथ कराई जाए।
नकलविहीन परीक्षा को लेकर सख्त निर्देश
डीएम ने सख्त चेतावनी दी कि परीक्षा में नकल को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन पूरी सख्ती के साथ नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए हर संभव सहयोग करेगा।
निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की टीम भी मौजूद रही, जिन्होंने परीक्षा केंद्र की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर अपनी तैयारियों को पुख्ता किया।
