करनैलगंज में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत बहू–बेटी सम्मेलन, महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

करनैलगंज, गोंडा।उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने हेतु लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार 07 दिसंबर 2025 को थाना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के मोहल्ला ठठराही बाजार में एंटी रोमियो/मिशन शक्ति टीम द्वारा एक बहू–बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप राय के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें टीम ने मौके पर मौजूद महिलाओं, बच्चियों और आमजन को महिला सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। टीम द्वारा “मिशन शक्ति केंद्र” की कार्यप्रणाली, महिलाओं की सहायता के लिए उपलब्ध सरकारी सेवाएँ तथा अलग-अलग हेल्पलाइन नंबरों—

112, 1090, 181, 1930—का उपयोग एवं महत्व विस्तार से समझाया गया।

मिशन शक्ति टीम ने छोटे बच्चों को गुड टच–बैड टच के बारे में शिक्षित किया तथा स्कूल न जाने वाले बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया। साथ ही महिलाओं और बालिकाओं को साइबर सुरक्षा के प्रति भी सजग किया गया। टीम ने स्पष्ट रूप से जानकारी दी कि अज्ञात कॉल/मैसेज पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें, बैंकिंग या डिजिटल फ्रॉड से सावधान रहें तथा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि मिशन शक्ति 5.0 केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह महिलाओं एवं बालिकाओं को आर्थिक, सामाजिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक व्यापक पहल है, ताकि वे हर परिस्थिति में अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें और आत्मनिर्भर बनें।कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने मिशन शक्ति टीम की पहल की सराहना की और इस प्रकार के जागरूकता अभियानों को अत्यंत उपयोगी बताया।

एंटी रोमियो/मिशन शक्ति टीम – थाना कोतवाली करनैलगंज, जनपद गोंडा

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें