कर्नलगंज, गोंडा।
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर जनपद में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं जागरूकता को लेकर चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत रविवार को थाना कोतवाली कर्नलगंज की एंटी रोमियो/मिशन शक्ति टीम ने चौकी चचरी क्षेत्र स्थित सनराइजर्स अकादमी में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम प्रभारी निरीक्षक श्री नरेन्द्र प्रताप राय के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान टीम ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं को महिला सुरक्षा, बाल सुरक्षा, साइबर सुरक्षा और गुड टच-बैड टच के बारे में विस्तृत जानकारी दी। टीम द्वारा सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर —
112 (आपातकालीन सहायता), 1090 (महिला हेल्पलाइन), 181 (घरेलू हिंसा/महिला सहायता), 1930 (साइबर हेल्पलाइन) — के उपयोग और महत्व से अवगत कराया गया।
साथ ही मिशन शक्ति केंद्रों की भूमिका, महिलाओं के अधिकार, सुरक्षा उपाय, डिजिटल फ्रॉड से बचाव, तथा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर गोपनीयता बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। छोटे बच्चों को पम्पलेट वितरित कर सुरक्षा संबंधी बुनियादी जानकारी दी गई, वहीं स्कूल न जाने वाले बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया गया।
टीम ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान 5.0 केवल महिला सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि महिलाओं और बालिकाओं को आर्थिक, सामाजिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है। इसके माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर, जागरूक एवं हर परिस्थिति में अपने अधिकारों की रक्षा करने योग्य बनाने का लक्ष्य है।
अंत में छात्रों को एआई (Artificial Intelligence) के उपयोग, इसके लाभ-हानि एवं ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़े सतर्कता उपायों की जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एंटी रोमियो / मिशन शक्ति टीम की सक्रिय भूमिका उल्लेखनीय रही।
Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज







