23, 25 एवं 30 नवम्बर की सभी सरकारी छुट्टियाँ निरस्त, खुलेंगे सभी सरकारी विद्यालय।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोण्डा में नामावली पुनरीक्षण की धीमी गति पर जिलाधिकारी सख्त, अवकाश के बावजूद खुलेंगे विद्यालय।

गोण्डा, 21 नवम्बर 2025 – विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में अपेक्षित प्रगति न मिलने पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर चल रहे इस अभियान में बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) द्वारा डिजिटाइजेशन कार्य में गंभीर शिथिलता पाई गई है।

जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि BLOs को पंजीकृत मतदाताओं के भरे हुए गणना प्रपत्र प्राप्त कर BLO ऐप पर डिजिटाइज करना था, परंतु 21 नवम्बर 2025 तक प्रगति अत्यंत धीमी है। आयोग द्वारा 04 दिसम्बर 2025 को गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है, जिसके अनुपालन को अनिवार्य करते हुए उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

निर्वाचन कार्य की संवेदनशीलता और तात्कालिकता को देखते हुए जिलाधिकारी ने बड़े स्तर पर सख्ती लागू की है। आदेशानुसार 23, 25 एवं 30 नवम्बर 2025 को सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद सभी विद्यालय खुले रहेंगे। संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक को विद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर BLOs को डिजिटाइजेशन कार्य में सहयोग प्रदान करना होगा।

इसके अलावा निर्वाचन कार्य में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से लगाए गए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिदिन कार्य करेंगे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि 04 दिसम्बर 2025 तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा। बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने की स्थिति में उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम–1951 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और निर्धारित समय-सीमा में इसे पूरा किया जाना अनिवार्य है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से निर्देशों के कड़ाई से पालन की अपील की।

23, 25 एवं 30 नवम्बर की सभी सरकारी छुट्टियाँ निरस्त, खुलेंगे सभी सरकारी विद्यालय।

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें