गोंडा में शिक्षकों के वेतन भुगतान में हो रही देरी पर शिक्षक संगठनों का आक्रोश, महानिदेशक व वित्त नियंत्रक को भेजा पत्र

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोंडा, 30 अक्टूबर 2025।गोंडा जनपद के विभिन्न शिक्षक संगठनों के सामूहिक मंच “शिक्षक संघर्ष समिति-गोंडा” ने बेसिक शिक्षा विभाग में व्याप्त अव्यवस्था और वेतन भुगतान में हो रही लगातार देरी के विरोध में आवाज उठाई है। समिति ने आज एक पत्र के माध्यम से महानिदेशक महोदया एवं वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश को अवगत कराया है कि गोंडा जिले में पिछले 10 से 15 वर्षों से पटल सहायकों का स्थानांतरण न होने के कारण विभाग में मनमानी व्यवस्था पनप चुकी है।

समिति ने पत्र में कहा है कि इस स्थिति के कारण हर महीने परिषदीय शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के वेतन, एरियर, बोनस आदि के भुगतान में भारी देरी हो रही है। ऑनलाइन प्रक्रिया लागू होने के बावजूद नियमित रूप से देरी होना मानव सम्पदा पोर्टल और विभागीय प्रणाली पर सवाल खड़ा करता है।

शिक्षक संघर्ष समिति ने यह भी उल्लेख किया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बावजूद गोंडा के शिक्षकों को दीपावली से पहले बोनस का भुगतान नहीं किया गया, जबकि अन्य जिलों में यह प्रक्रिया समय से पूरी कर ली गई।

पत्र में कहा गया है कि जिले में स्थायी वित्त एवं लेखाधिकारी की नियुक्ति न होने और पटल सहायकों की मनमानी के कारण कार्यालय का कार्य लगभग ठप हो चुका है। कई बार कार्यालय बंद रहता है और पटल सहायक अनुपस्थित पाए जाते हैं। इसके बावजूद उन्हें नियमित वेतन दिया जा रहा है, जिससे विभाग की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

समिति ने आरोप लगाया है कि गोंडा के एडेड स्कूलों में फर्जी नियुक्तियों और करोड़ों रुपये के घोटालों की जांच एसटीएफ और अन्य एजेंसियों द्वारा की जा रही है, जिसमें पटल सहायकों के नाम भी शामिल हैं। जांच से बचने के लिए कई पटल सहायक कार्यालय नहीं आ रहे हैं।

शिक्षक नेताओं ने यह भी बताया कि अक्टूबर माह का वेतन समय पर मिलने की संभावना नहीं है, क्योंकि पटल सहायकों द्वारा अभी तक हजारों शिक्षकों के प्रथमा बैंक IFSC कोड अपडेट नहीं किए गए हैं। साथ ही प्रभारी वित्त एवं लेखाधिकारी ने मेडिकल अवकाश ले लिया है, जिससे वेतन, बोनस और एरियर भुगतान अधर में लटक गया है।

समिति ने मांग की है कि शासन की तबादला नीति के अनुरूप गोंडा में वर्षों से जमे पटल सहायकों का स्थानांतरण तत्काल किया जाए तथा जिले में स्थायी वित्त एवं लेखाधिकारी की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही अक्टूबर माह का वेतन समय पर जारी करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए जाएं।

पत्र पर सतीश पाण्डेय (संयोजक, शिक्षक संघर्ष समिति गोंडा), गौरव पाण्डेय, ओमप्रकाश पासवान, किरण सिंह, अमर यादव, अनूप सिंह, नीतू जायसवाल, मुशीर सिद्दीकी और उमेश मिश्र सहित विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों के हस्ताक्षर हैं।

— हिन्द लेखनी न्यूज़, गोंडा

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें