गोंडा में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोंडा, 31 अक्टूबर 2025।लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर आज अम्बेडकर चौराहा, गोंडा से “Run for Unity – एकता दौड़” का आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय विधायक सदर, माननीय क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में किया गया।

एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित इस मानव श्रृंखला एवं दौड़ का समापन गांधी पार्क में किया गया, जहाँ प्रतिभागियों ने देश की एकता और समरसता का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में नगर के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मुख्य अतिथिगणों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान को नमन करते हुए कहा कि उनके आदर्श और संकल्प आज भी देश को एकता के सूत्र में बांधे हुए हैं।

 

— हिन्द लेखनी न्यूज़, गोंडा

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें