




बहराइच, 27 अक्टूबर 2025।पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत जनपद पुलिस ने सराहनीय सफलता हासिल की है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 01 वारंटी और 09 वांछित/अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

थाना बौण्डी पुलिस ने वारंटी श्रवण तिवारी पुत्र राम मनोहर तिवारी, निवासी तिवारी पुरवा, थाना बौण्डी, जनपद बहराइच को अपराध संख्या 32/21 धारा 323, 504, 506 भादवि में गिरफ्तार किया।
इसके अलावा थाना बौण्डी पुलिस ने लाखों रुपये की ठगी के मामले में वांछित अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र राम किशोर निषाद, निवासी ग्राम मैला सरैया, दा. रामगढ़ी, थाना बौण्डी, जनपद बहराइच को अपराध संख्या 164/2025 धारा 318(4)/319(2)/338/336(3)/340(2)/352/351(3) बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया।
आबकारी, आयुध, जुआ एवं एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की—
थाना रुपईडीहा पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
इनमें प्रहलाद वर्मा, प्रेमनारायण, पंकज चौरसिया, कपिल मिश्रा, शमशाद, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह और दुर्गेश कुमार शामिल हैं। अभियुक्तों के पास से जुआ खेल में उपयोग की जा रही रकम ₹20,250, जामा तलाशी में ₹13,000 नगद, ताश के पत्ते और 13 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। यह कार्रवाई अपराध संख्या 315/25 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत की गई।
वहीं थाना रिसिया पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अल्लादीन पुत्र जहरुद्दीन, निवासी ग्राम पंचपुरवा दा. गोकुलपुर, थाना रिसिया को 540 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी अपराध संख्या 291/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई।
जनपद पुलिस की इन कार्रवाइयों से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतत अभियान चलाया जाए, ताकि समाज में शांति और सुरक्षा बनी रहे।
— हिन्द लेखनी न्यूज़, बहराइच
Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज






