जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक — स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर दिए सख्त निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोण्डा, 27 अक्टूबर 2025।कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन की मंशानुसार जनसामान्य को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने सभी सीएचसी अधीक्षकों को अपने-अपने केंद्रों पर निवास करने, संस्थागत प्रसव को बढ़ाने और टीकाकरण कार्य को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।डीएम ने कहा कि यदि डीफ्थीरिया से किसी भी प्रकार की मृत्यु होती है, तो संबंधित एएनएम और आशा कार्यकर्ता की जवाबदेही तय की जाएगी, और लापरवाही पाए जाने पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को देर रात्रि अपने संबंधित सीएससी का निरीक्षण करने और भ्रमण की फोटो ऑफिशियल ग्रुप में साझा करने के निर्देश दिए।बैठक में मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, टीकाकरण, आशा इंसेंटिव, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, ओपीडी एवं आईपीडी की स्थिति सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीजों को भर्ती कराने, ई-कवच पोर्टल को अपडेट रखने, और प्रसव केंद्रों पर प्रसव की संख्या बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक ब्लॉक में सीएचसी अधीक्षक, खंड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी और पशु चिकित्सा अधिकारी की संयुक्त बैठक आयोजित की जाए, ताकि विभागों के बीच समन्वय स्थापित हो सके और योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, सीएमएस जिला महिला अस्पताल, एसीएमओ डॉ. आदित्य वर्मा, डॉ. सी.के. वर्मा, डॉ. आर.पी. सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय उपाध्याय, पंचायती राज विभाग, डब्ल्यूएचओ, और यूनिसेफ के अधिकारी सहित जनपद के समस्त सीएचसी अधीक्षक एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

— हिन्द लेखनी न्यूज़, गोण्डा

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें