गोंडा मेडिकल कॉलेज में चोरी करते पकड़ा गया चोर, भीड़ ने की जमकर पिटाई – पुलिस जांच में जुटी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोंडा मेडिकल कॉलेज में चोरी करते पकड़ा गया चोर, भीड़ ने की जमकर पिटाई – पुलिस जांच में जुटी

गोंडा। जिला मुख्यालय स्थित गोंडा मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक को मरीज का मोबाइल और नकदी चुराते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। आरोपी वार्ड से ₹3500 नकद और एक मोबाइल फोन लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वार्ड में मौजूद लोगों ने उसे देख लिया और दौड़ाकर पकड़ लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी बड़ी चालाकी से वार्ड में घूमते हुए मरीजों की वस्तुओं पर नज़र रख रहा था। जैसे ही उसने मौका देखा, एक मरीज के बिस्तर से मोबाइल और नकदी उठा ली और तेज़ी से बाहर की ओर भागने लगा। तभी तीमारदारों ने शोर मचाया और गेट पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया।

गुस्साए लोगों ने मौके पर ही चोर की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के गार्ड और तीमारदारों ने आरोपी की तलाशी ली, जिसमें उसके पास से ₹3500 नकद और चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद हुआ।

घटना की सूचना तुरंत पुलिस चौकी मेडिकल कॉलेज को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वह किसी गिरोह का हिस्सा है या पहले भी इस तरह की घटनाओं में शामिल रहा है।

इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया। मरीजों और तीमारदारों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए प्रशासन से गश्त बढ़ाने की मांग की है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस का बयान:
“वार्ड में चोरी की सूचना पर तुरंत टीम भेजी गई थी। आरोपी के पास से मरीज का मोबाइल और नकदी बरामद हुई है। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।” — थाना कोतवाली नगर पुलिस।

इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने और संदिग्ध व्यक्तियों पर नज़र रखने के निर्देश दिए हैं।

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें