




गोण्डा, 24 अक्टूबर 2025।कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी ब्लॉक प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी (बीडीओ) एवं सहायक विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य था – शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति, क्षेत्र पंचायतों में विकास कार्यों की समीक्षा एवं उपलब्ध धनराशि के प्रभावी व्यय पर दिशा-निर्देश देना।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के समय पर जनता तक पहुँचे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा। सभी योजनाओं की ऑनलाइन प्रविष्टियाँ, भौतिक प्रगति रिपोर्ट एवं वित्तीय उपयोग प्रमाण पत्र समय से प्रस्तुत किए जाएँ।
बैठक में जिलाधिकारी ने विशेष रूप से मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी ब्लॉकों में चल रहे कार्यों का नियमित निरीक्षण किया जाए और जनशिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे एवं परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय प्रताप सिंह ने अपने-अपने विभागों की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत की और योजनाओं की प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशानुसार विकास कार्यों में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और जनसहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे मिलकर जनपद को मॉडल जिला बनाने में सहयोग करें ताकि योजनाओं का वास्तविक लाभ आम जनता तक पहुँच सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज






