




केरल के पथानमथिट्टा ज़िले में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग के दौरान तकनीकी गड़बड़ी सामने आई। सूत्रों के मुताबिक, प्रमदम क्षेत्र स्थित राजीव गांधी इनडोर स्टेडियम के हेलिपैड पर लैंडिंग के वक्त हेलीकॉप्टर के पहिए जमीन में धँस गए। बताया जा रहा है कि हेलिपैड हाल ही में तैयार किया गया था और कंक्रीट पूरी तरह सेट नहीं हुआ था।

घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मी, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने सक्रियता दिखाते हुए राहत व बचाव कार्य शुरू किया। हेलीकॉप्टर को स्थिर कर राष्ट्रपति को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है।
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मू इन दिनों चार दिवसीय केरल दौरे पर हैं। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और हेलिपैड निर्माण में हुई लापरवाही को लेकर जिम्मेदारों से रिपोर्ट तलब की गई है।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह घटना इस बात की गंभीर चेतावनी है कि उच्चस्तरीय यात्राओं के दौरान सुरक्षा और संरचनात्मक तैयारियों की पूरी तरह जाँच जरूरी है। सौभाग्य से यह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज






