गांधी जयंती पर जनपद में होंगे विविध कार्यक्रम, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया जाएगा सम्मानित – डीएम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोण्डा, 26 सितम्बर 2025।महात्मा गांधी जी की जयंती 2 अक्टूबर को जनपद में विविध कार्यक्रमों के साथ गरिमामय ढंग से मनाई जाएगी। इस संबंध में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गांधी जयंती के अवसर पर जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाए, ताकि नई पीढ़ी को स्वतंत्रता आंदोलन के महत्व और बलिदानों के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि यह दिन केवल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करने का अवसर ही नहीं, बल्कि उनके विचारों और आदर्शों को आत्मसात करने का भी अवसर है।

डीएम ने सभी नगर निकायों, ग्राम पंचायतों, विद्यालयों एवं सरकारी कार्यालयों में प्रभात फेरी, स्वच्छता अभियान, भजन संध्या, गांधी जी के जीवन पर आधारित भाषण, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रम समयबद्ध, सुव्यवस्थित और गरिमामय होने चाहिए।

बैठक में निर्णय लिया गया कि जनपद स्तरीय मुख्य कार्यक्रम गांधी प्रतिमा स्थल पर आयोजित होगा, जहां माल्यार्पण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके साथ ही सभी सरकारी व अशासकीय संस्थानों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, ताकि ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत गांधी जी के स्वच्छता संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गांधी जयंती के सभी कार्यक्रम प्रभावी रूप से संपन्न कराए जाएं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों की समीक्षा करते हुए उनके समुचित क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की और आश्वासन दिया कि समस्त आयोजन समयबद्ध और भव्य रूप से सम्पन्न कराए जाएंगे।

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें