

गोण्डा, कर्नलगंज।कर्नलगंज क्षेत्र में भाजपा विधायक अजय सिंह का कड़ा तेवर उस समय सामने आया जब उन्होंने कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में चौकी इंचार्ज राजीव कनौजिया को जमकर फटकार लगाई। विधायक ने चौकी इंचार्ज को साफ शब्दों में चेतावनी दी कि “खुद सुधर जाओ, नहीं तो हम बदल देंगे और वह किसी कीमत पर ठीक नहीं होगा।”
विधायक ने चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र में सबसे ज्यादा शिकायतें इन्हीं के खिलाफ मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि आपकी कार्यशैली से लोग नाराज़ हैं और मैंने इंस्पेक्टर से लेकर कप्तान तक सबको इसकी जानकारी दे दी है।
कार्यकर्ताओं के सामने विधायक ने चौकी इंचार्ज की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को देखकर आप जिस तरह का रवैया और भाषा बदल लेते हैं, वह बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने कड़े शब्दों में कहा कि जनता और कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार की आदत अब तुरंत सुधारनी होगी, वरना कार्रवाई तय है।
अजय सिंह ने साफ किया कि चौकी इंचार्ज की मनमानी और तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस को जनता की सुरक्षा और सेवा के लिए तैनात किया जाता है, न कि उन्हें डराने-धमकाने या पार्टी कार्यकर्ताओं को नीचा दिखाने के लिए।
सार्वजनिक मंच पर मिली इस फटकार के बाद विधायक अजय सिंह सख्त चेतावनी देते हुए आगे बढ़ गए, लेकिन चौकी इंचार्ज की चुप्पी और झेंप लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही।

Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज