एक दिन के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा मानसी प्रजापति बनीं जिलाधिकारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोण्डा, 24 सितम्बर 2025।मिशन शक्ति 5.0 फेज के तहत बेटियों को सशक्त बनाने और नेतृत्व कौशल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, झंझरी की कक्षा आठ की छात्रा मानसी प्रजापति को एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनने का अवसर मिला।

रामभारी गाँव, विकासखंड झंझरी की रहने वाली मानसी प्रजापति, बद्री प्रसाद प्रजापति की पुत्री हैं। जिलाधिकारी का दायित्व संभालते ही उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने आत्मविश्वास के साथ अधिकारियों से कहा कि “पूरी पढ़ाई करने के बाद यदि भविष्य में मुझे जिलाधिकारी बनने का अवसर मिलता है, तो मैं जनपद के विकास के लिए बेहतर कार्य करूंगी।”

मानसी के आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता ने सभी अधिकारियों को प्रभावित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को प्रशासनिक व्यवस्था से जोड़ना और उनमें भविष्य के लिए नेतृत्व की प्रेरणा जगाना था।

इस पहल के जरिए न सिर्फ मानसी बल्कि विद्यालय की अन्य छात्राओं को भी यह संदेश दिया गया कि बेटियाँ आगे बढ़कर समाज और देश की सेवा कर सकती हैं।

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें