

गोंडा, 20 सितम्बर 2025।जनपद गोंडा में किसानों के लिए यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि वर्तमान में जिले में 1900 मीट्रिक टन यूरिया का भंडारण किया गया है। यह खाद जिले के 160 फुटकर विक्रय केन्द्रों, इफको ई-बाजार, आईएफएफडीसी, एग्री जंक्शन, साधन सहकारी समितियों, क्रय विक्रय समितियों तथा गन्ना समितियों के माध्यम से किसानों तक पहुंचाई जा रही है।
उन्होंने किसानों से अपील की कि धान और मक्का की फसलों में इस समय बालियाँ निकल रही हैं, ऐसे में यूरिया का अत्यधिक प्रयोग न करें। अधिक मात्रा में यूरिया डालने से उपज प्रभावित हो सकती है और फसल में रोग-कीट का प्रकोप बढ़ सकता है।
कृषि विभाग ने सुझाव दिया है कि आवश्यकता होने पर ही प्रति बीघा 5 किलो यूरिया, 2 किलो मोनो जिंक या 200 ग्राम बोरान मिलाकर उपयोग करें। साथ ही आलू, तोरिया, सरसों, चना, मटर, मसूर और अन्य सब्जियों की बुआई के समय एनपीके, एनपीएस या सिंगल सुपर फॉस्फेट के प्रयोग पर बल दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि संतुलित खाद के प्रयोग से न केवल पैदावार बढ़ेगी बल्कि लागत भी कम आएगी।

Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज